Jawa 42 Bobber: जावा कंपनी की बोबर मोटरसाइकिल इतना ज्यादा प्रसिद्ध हो चुकी है कि इस मोटरसाइकिल के युवा दीवाने हो चुके हैं और यह एक दिखाए वाली मोटरसाइकिल है कहने का मतलब यह है कि युवा इसको खरीद कर दिखावा करते हैं और कॉलेज ले जाते हैं और कहीं भी घूमने जाते हैं इस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं और यह मोटरसाइकिल बेहतरीन फीचर के साथ में आती है और इसका पावरफुल इंजन बहुत अच्छे तरीके से परफॉर्मेंस करता है और इसको खूबसूरत मोटरसाइकिल के बारे में आपको और भी जानकारी प्राप्त करने में मदद की जाएगी।
Jawa 42 Bobber का आकर्षक से भरा डिजाइन
Jawa 42 Bobber का डिजाइन इतना प्यार किया गया है की मोटरसाइकिल के दीवाने बहुत ही ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं और इसमें दिया गया स्पोक बिल बहुत खूबसूरत तरीके से लगता है और इसमें इस्तेमाल किए गए साइलेंसर भी बहुत प्यार दिए गए हैं और साथ में इसमें फ्यूल टैंक में इतने प्यारे ग्राफ किए गए हैं की मोटरसाइकिल देखने में ही दूर से प्यारी लगती है और साथ में दमदार ड्यूल टन का कलर बहुत प्यारा लगता है और यह एक क्लासिक मॉडल साइकिल जैसे दिखने वाली मोटरसाइकिल है लेकिन इसमें केवल एक ही लोग बैठ सकते हैं और बेहतर तरीके से स्टेबिलिटी प्राप्त करने में मदद करती है।

Jawa 42 Bobber का दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
मोटरसाइकिल में 334 सीसी का इंजन दिया गया है जो लिक्विड कूल्ड और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ और एसिस्ट एंड स्लीपर के क्लच में आती है। अधिकतम पावर 29.95 हॉर्स पावर का जनरेट करती है और इसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर से भी ज्यादा है तो इस तरह से आप उम्मीद लगा सकते हैं मोटरसाइकिल कितनी तेज गति से भाग सकती है और रोड पर तेज से चलते हुए अच्छे तरीके से पकड़ बनकर चलती है तो आपको बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस प्राप्त होने वाला है।
Jawa 42 Bobber का बेहतरीन सेफ्टी फीचर
सेफ्टी फीचर में आपको डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलने वाला है जो सबसे सेफेस्ट ब्रेक माना जाता है और इसके फ्रंट ब्रेक में दो पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है और 18 इंच की स्पोक व्हील दिए गए हैं आगे तरफ और पीछे तरफ 17 इंच की स्पोक बिल दिए गए हैं और 140 क्षेत्र 70 का ट्यूब वाला टायर दिया गया है।
फीचर्स
हेडलाइट और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का दिया गया है जिनकी मदद से रात में बहुत ही अच्छे तरीके से विशन प्राप्त करने में मदद मिलता है और इसमें आपको बहुत बेहतरीन तरीके के डिजिटल फीचर दिए गए हैं जैसे कि स्पीडोमीटर डिजिटल दिया गया है और ओडोमीटर भी डिजिटल दिया गया है और गैर इंडिकेटर भी डिजिटल दिया गया है और फ्यूल इंडिकेटर भी डिजिटल दिया गया है और साथ में 14 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है जिसमें 2.2 रिजर्व फ्यूल है।
Jawa 42 Bobber का माइलेज और कीमत
Jawa 42 Bobber एक बेहतरीन माइलेज वाली मोटरसाइकिल भी है लगभग 30 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान कर देती है और इसकी ऑन रोड कीमत 270000 रुपए से थोड़े कम कीमत में आती है क्योंकि अलग-अलग एरिया में अलग-अलग कीमत है।
Read More:
Activa को टक्कर देने आई Hero Destini Prime – जानें कीमत, इंजन और फीचर्स
Hero Xtreme 160R रिव्यू: लुक्स कमाल के लेकिन Apache से कम परफॉर्मेंस?
Bajaj Dominar 400 क्यों है भारत की सबसे अंडररेटेड पावर बाइक? जानिए पूरी जानकारी!
Honda Unicorn Review: बेहतरीन डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस वाली किफायती बाइक!