BMW C 400 GT: एक पावरफुल बीएमडब्ल्यू के द्वारा निकाला गया स्कूटर है लेकिन कहीं कंपनी के नाम पर आपसे पैसा तो नहीं लूट जा रहा क्योंकि जरूर बॉडी का डिजाइन अच्छा दिया गया है लेकिन केवल 350 सीसी का इंजन दिया गया है और जो माइलेज भी कुछ खास निकाल कर नहीं देता और क्या इसके डिजाइन की वजह से इतना ज्यादा पैसा लिया जाना सही है इसके बारे में और भी जानकारी आपको दिया जाएगा।
BMW C 400 GT का डिजाइन और पावर
BMW C 400 GT का डिजाइन बहुत बेहतरीन तरीके से किया गया है और इसमें आपको 350 सीसी का इंजन देखने को मिलता है जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ में आता है और अपने आप को पानी के द्वारा ठंडा करता है और एक बार पूरी तरह से पेट्रोल डालने के बाद 358 किलोमीटर का सफर कर पाते हैं और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की वजह से टॉप स्पीड 140 किलोमीटर से ज्यादा पहुंच जाती है।
BMW C 400 GT का माइलेज
BMW C 400 GT में 1 लीटर पेट्रोल में केवल 25 किलोमीटर तक का माइलेज प्राप्त कर पाते हैं और पेट्रोल टैंक कैपेसिटी में आपको केवल 12.8 लीटर का पेट्रोल टैंक देखने को मिलता है जो 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और अनलिमिटेड किलोमीटर के साथ में आता है और स्कूटर में आपको अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी के रूप में दिया जा रहा है तो किसी भी प्रकार की समस्या लेने की बात नहीं है।

ब्रेकिंग सिस्टम
महंगाई स्कूटर है इसलिए डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और फ्रंट में चार पिस्टन कैलीपर दिया गया है और रियल में एक सिस्टम कैलीपर दिया गया है और 15 इंच का फ्रंट में और 14 इंच का रियल में एलॉय व्हील दिया गया है और ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है और इसका वजन 214 किलोग्राम है बहुत भारी स्कूटर है।
BMW C 400 GT का डिजिटल फीचर और कीमत
BMW C 400 GT में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आने वाले बेहतरीन फीचर डिजिटल देखने को मिलता है जैसे कि स्पीडोमीटर डिजिटल दिया गया है और ऑडोमीटर भी डिजिटल दिया गया है और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और इंजन टेंपरेचर इंडिकेटर दिया गया है और स्टैंड अलार्म दिया गया है और रेड लाइट एलईडी बल्ब दिया गया है और नेविगेशन और फोन कनेक्टिविटी कर पाते हैं ऑन रोड कीमत 15 लाख रुपए।
Read More:
Jawa 42 Bobber vs RE Classic 350: Design, Mileage और Performance में कौन है दमदार?
Activa को टक्कर देने आई Hero Destini Prime – जानें कीमत, इंजन और फीचर्स
Hero Xtreme 160R रिव्यू: लुक्स कमाल के लेकिन Apache से कम परफॉर्मेंस?
Bajaj Dominar 400 क्यों है भारत की सबसे अंडररेटेड पावर बाइक? जानिए पूरी जानकारी!
Honda Unicorn Review: बेहतरीन डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस वाली किफायती बाइक!